Kangra: कृषि विश्वविद्यालय में शीघ्र होगी नियमित कुलपति की तैनाती : चंद्र कुमार

punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 08:47 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): कृषि विश्वविद्यालय में शीघ्र ही नियमित कुलपति की तैनाती की जाएगी। प्रदेश में विभिन्न विश्वविद्यालयों में कुलपति की तैनाती को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा अधिनियम में संशोधन किया गया है। इसके पश्चात अब कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में कुलपति के तैनाती की प्रक्रिया को आरंभ किया जा रहा है। कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार ने पालमपुर में यह बात कही। कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में 13वें नियमित कुलपति प्रो. एचके चौधरी की 21 अगस्त 2023 को सेवानिवृत्ति के बाद से कृषि विश्वविद्यालय को नियमित कुलपति नहीं मिल पाया है। कुलपति की तैनाती को लेकर 2 बार प्रक्रिया आंरभ की गई परंतु ये प्रक्रियाएं दोनों बार ही अधर में लटक कर रह गईं। 13वें नियमित कुलपति की सेवानिवृत्ति के पश्चात 22 अगस्त 2023 से 31 जुलाई 2024 तक डा. डीके वत्स ने वरिष्ठता के आधार पर कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार संभाला है।

वह 11 माह 9 दिन तक इस पद पर कार्यरत रहे, जबकि पहली अगस्त 2024 से डाक्टर नवीन कुमार कार्यवाहक कुलपति के रूप में काम किया। उन्होंने सेवानिवृत्ति होने तक 1 वर्ष 1 माह व 29 दिन तक इस पद पर बने रहने का रिकार्ड बनाया। इससे पहले कभी भी इतनी लंबी अवधि तक कोई एक व्यक्ति कार्यवाहक कुलपति के रूप में इस पद पर नहीं रहा है। इससे पूर्व कृषि विश्वविद्यालय में कार्यवाहक कुलपति का सबसे लंबा कार्यकाल लगभग 1 वर्ष का रहा था। पांचवें नियमित कुलपति की तैनाती से पहले 2 प्रशासनिक अधिकारी 362 दिनों तक कार्यवाहक कुलपति रहे थे। वर्तमान में डा. अशोक कुमार पांडा कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार संभाल रहे हैं।

रैंकिंग में गिरावट
राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2025 में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर अपनी विशेषज्ञता के क्षेत्रों में स्थान बनाए रखने के बावजूद समग्र रैंकिंग में पिछड़ गए हैं। इस वर्ष देशभर के 173 कृषि एवं बागवानी उच्च शिक्षण संस्थानों ने रैंकिंग में भाग लिया। पालमपुर कृषि विश्वविद्यालय को कृषि एवं संबद्ध श्रेणी में 29वें स्थान के बैंड में रखा गया। विशेषज्ञ मानते हैं कि सबसे बड़ी चुनौती नेतृत्व संकट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News