पुरानी पैंशन बहाली के लिए मंडी के सेरी मंच से पदयात्रा शुरू, 3 मार्च को शिमला में होगा विधानसभा का घेराव
punjabkesari.in Wednesday, Feb 23, 2022 - 09:57 PM (IST)

मंडी (अनिल): नई पैंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ ने बुधवार को मंडी के सेरी मंच पर जमकर नारेबाजी की और पैंशन पदयात्रा का आगाज करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली। पदयात्रा से पहले महासंघ के पदाधिकारियों ने बाबा भूतनाथ मंदिर में शीश नवाया और गांधी चौक पर गांधी प्रतिमा को फूल मालाएं पहनाईं। बता दें महासंघ ने पैंशन पदयात्रा का आगाज सुबह 10 बजे करना था, लेकिन ऐन मौके पर मुख्यमंत्री कार्यालय शिमला से महासंघ के पदाधिकारियों को बुधवार सायं 5 बजे वार्ता का बुलावा आ गया। बुलावा आते ही महासंघ के पदाधिकारी पुरानी मंडी में आपातकालीन बैठक में जुट गए जिस कारण पैंशन पदयात्रा 11.30 बजे आरंभ हुई। पदयात्रा आरंभ होने से पूर्व महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि आज से पदयात्रा शुरू की है जो कई जिलों से होते हुए 3 मार्च को बजट सत्र के दौरान शिमला पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि 3 मार्च को ही विधानसभा का घेराव पुरानी पैंशन बहाली के लिए किया जाएगा।
पुरानी पैंशन बहाली के लिए संगठन के प्रयास लगातार जारी
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रदेश सरकार द्वारा फैमिली पैंशन संबंधी अधिसूचना जारी की गई है, जिसके लिए नई पैंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ प्रदेश सरकार का धन्यवाद करता है। केंद्र सरकार द्वारा यह अधिसूचना 5 मई, 2009 को की गई थी, जिसके बाद कुछ राज्यों में भी इसकी व्यवस्था की गई थी। नई पैंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ द्वारा पुरानी पैंशन बहाली के साथ-साथ इस अधिसूचना के लिए भी प्रयास किए गए थे, जिन प्रयासों के कारण यह अधिसूचना प्रदेश में जारी हुई है। प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि संगठन के प्रयास लगातार पुरानी पैंशन बहाली के लिए जारी हैं। 2009 की अधिसूचना को लागू करवाने के लिए संगठन ने लगातार प्रयास किए थे, जिस कारण 27 नवम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा इस अधिसूचना को प्रदेश में लागू करने बारे घोषणा की गई थी। अब इस अधिसूचना से 2200 ऐसे परिवार जिनके मुख्यिा की मृत्यु हुई है उन सभी परिवारों को राहत मिलेगी।
बच्चों के साथ पदयात्रा में शामिल हुईं महिलाएं
कुछ महिला कर्मचारी अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ लाईं और पदयात्रा से पहले सेरी मंच पर एकत्रित हुईं। एक महिला अपनी 9 माह की बच्ची को गोद में उठाकर आंदोलन में शामिल हुई और कर्मचारियों का हौसला बढ़ाया, वहीं अन्य महिलाएं भी अपने परिजनों सहित शामिल हुईं। एचआरटीसी कर्मचारियों की संख्या से मंडी का सेरी मंच नारों से गूंज उठा और एक के बाद एक वक्ता अपनी बात कहते रहे, लेकिन समय के अभाव में पदयात्रा को रवाना कर दिया गया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here