खाई में लुढ़की कार, युवक की मौत

punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 11:38 PM (IST)

पधर: घटासनी-बरोट राजमार्ग में एक कार के खाई में लुढ़क जाने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक जख्मी हुआ है। जानकारी अनुसार कार में सवार दोनों युवक बरोट की तरफ  से वापस आ रहे थे कि झटिंगरी के समीप हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि कार गुम्मा पंचायत के पट्यूड गांव का युवक चतर सिंह चला रहा था जिससे टिक्कन के समीप चौहारघाटी के लपास पंचायत के सज्यान गांव के लाभ सिंह ने घटासनी के लिए लिफ्ट ली। झटिंगरी के समीप उतराई में चालक के नियंत्रण खोने से कार गहरी ढांक में लुढ़क गई, जिसमें लाभ सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि चालक चतर सिंह जख्मी हो गया जिसे जोगिंनद्रगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रैफर कर दिया है। डी.एस.पी. पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए जोगिंद्रनगर अस्पताल भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News