Kangra: निर्माणाधीन फोरलेन पर खड़ी कार में चिट्टे सहित धरे 3 युवक
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 04:11 PM (IST)
नगरोटा बगवां (बिशन): बीती रात नगरोटा बगवां पुलिस ने गश्त के दौरान चाहड़ी में निर्माणाधीन फोरलेन पर खड़ी एक लाल रंग की हौंडा सिटी कार से 7.11 ग्राम चिट्टा बरामद कर कार को कब्जे में लेकर कार सवार 3 युवकों को हिरासत में लिया है। आरोपी युवकों की पहचान कार चालक अगम कुमार उम्र 23 साल, निवासी बीरता कांगड़ा, अभिषेक पठानिया उम्र 25 साल निवासी मटौर, कांगड़ा तथा अजय चौधरी उम्र 29 साल निवासी पासू, धर्मशाला के रूप में हुई। पुलिस ने तीनों आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन आरम्भ कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी कागड़ा अंकित शर्मा ने की है।

