हमीरपुर आयुर्वेदिक कोविड केयर सेंटर में स्थापित होगा आॅक्सीजन प्लांट

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 04:16 PM (IST)

बड़सर (अशोक राणा) : केन्द्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा कोविड पाॅजीटिव मरीजों की मदद के लिए पहले आॅक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए है तो अब आॅक्सीजन प्लांट को स्थापित किया जा रहा है। केन्द्रीय वित राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के सहयोग से हमीरपुर जिला के लिए आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए केन्द्रीय टीम के सदस्यों ने हमीरपुर मुख्यालय स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान केन्द्रीय टीम के सदस्यों ने कोविड केयर सेंटर में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए जगह का चयन किया। आॅक्सीजन प्लांट स्थापित होने से आगामी पन्द्रह दिनों के भी आॅक्सीजन प्लांट काम करना शुरू करेगा। इस अवसर पर एसडीएम हमीरपुर चिंरजी लाल चैहान, केन्द्रीय वित राज्य मंत्री के निजी सहायक अनुपम लखनपाल  भी मौजूद रहे। 

केन्द्रीय टीम के सदस्यों ने बताया कि अनुराग ठाकुर के द्वारा आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए कहा गया था जिसके चलते हमीरपुर में टीम ने निरीक्षण करके कोविड केयर सेंटर में आॅक्सीजन प्लांट लगाने के लिए जगह का चयन किया है। उन्होंने बताया कि 20 दिनों के करीब आॅक्सीजन प्लांट की स्थापित किया जा सकेगा जिससे मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि केन्द्रीय वित राज्य मंत्री के कार्यालय से भी कोविड मरीजों को सहायता के लिए मांग की थी, जिससे आॅक्सीजन प्लांट लगाने के लिए अनुराग ठाकुर के द्वारा आज टीम के सदस्यों को हमीरपुर में भेजकर जगह का निरीक्षण किया है। ताकि कोविड मरीजों को लाभ मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News