Shimla: जयराम ठाकुर बाेले-आपदाग्रस्त मंडी में 3 साल का जश्न मनाने के बहाने PM मोदी के साथ मुझे कोसेंगे CM सुक्खू
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 06:32 PM (IST)
शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्राकृतिक आपदा से प्रभावित मंडी जिले में सरकार के 3 साल के जश्न के बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उन्हें (जयराम ठाकुर) को कोसने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मंडी तो आ रहे हैं, लेकिन वह बताएं कि यहां के विकास की बात कब होगी, साथ ही मुख्यमंत्री को यह भी बताना चाहिए प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित सभी लोगों को कब मदद मिलेगी।
प्रधानमंत्री के 1500 करोड़ देने की घोषणा पत्थर की लकीर
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री की तरफ से 1500 करोड़ रुपए देने की घोषणा पत्थर की लीकर है, जो हर हाल में मिलेंगे। सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वर्तमान सरकार को अब तक प्राकृतिक आपदा के लिए जो 5500 करोड़ रुपए मिले हैं, वह कहां खर्च किए गए हैं? जयराम ठाकुर विधानसभा परिसर शिमला में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 की प्राकृतिक आपदा के समय राज्य सरकार ने 4500 करोड़ रुपए पैकेज की घोषणा की थी, जिसमें से 300 करोड़ रुपए भी खर्च नहीं हुए।
सोनिया, राहुल व प्रियंका मंडी न आएं तो बेहतर
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदा प्रभावितों को अब तक मदद नहीं मिली है। इसके बावजूद सरकार मंडी में 3 वर्ष का जश्न मनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि यदि सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाड्रा में थोड़ी लाज होगी तो उन्हें इस कार्यक्रम में नहीं आना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी भी आपदा एक्ट लगा है। ऐसे में कार्यक्रम को स्थगित करके सरकार का पूरा ध्यान आपदा प्रभावितों पर होना चाहिए।
हार के डर से पंचायत चुनाव टालना चाहती है सरकार
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि हार के डर से सरकार पंचायत चुनाव को टालना चाहती है। उन्होंने कहा कि अब यह मामला कोर्ट में चला गया है तथा चुनाव आयोग ने भी सभी पंचायतों की सीमाओं से छेड़छाड़ की बात न कहकर सरकार पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है? ऐसे में जब चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है, तो उसमें पंचायत के सचिव को बदलने की बात सामने आना भी उचित नहीं है।
15 माह से जिस पार्टी के पास टीम नहीं वह ज्ञान न बांटे
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी के पास 15 माह से अध्यक्ष के सिवा पूरी टीम नहीं है, उससे संबंध रखने वाले मुख्यमंत्री को ज्ञान बांटने का काम नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ई.वी.एम. के बाद वोट चोर का नारे देने वाले दल के नेताओं को बिहार की जनता ने भी नकार दिया है।
सभी आपदा प्रभावितों से सीएम मिलते तो बेहतर
जयराम ठाकुर ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री सभी आपदा प्रभावितों से मिलते तो बेहतर होता। उन्होंने कहा कि बिलासपुर में जिस बस की छत्त पर पहाड़ गिरा, उसके प्रभावितों से मिलने मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे। इसी तरह सुंदरनगर और अन्य स्थानों में आपदा प्रभावितों की सुध नहीं ली गई।

