Himachal: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का तीखा प्रहार, बोले-सरकार के मुखिया को सिर्फ अपनी कुर्सी की चिंता
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 07:59 PM (IST)

मंडी (रजनीश): राज्य की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार के मुखिया को केवल अपनी कुर्सी की चिंता है और ऐसा लग रहा है कि कानून व्यवस्था को बनाए रखना उनकी प्राथमिकता है ही नहीं। यह चिंता का विषय है और विधानसभा सत्र में भाजपा इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी।
जयराम ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने शिवरात्रि जैसे धार्मिक आयोजन में राजनीतिक बयानबाजी कर अच्छा संदेश नहीं दिया है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री महाकुंभ में स्नान तो कर आए लेकिन अपनी सनातन विरोधी सोच को नहीं बदल सके। शिवरात्रि में मुख्यमंत्री झूठी घोषणा करके चले गए कि 100 करोड़ शिवधाम का काम आगे बढ़ाने की घोषणा करता हूं जबकि इसके लिए हमारी भाजपा सरकार ने पहले ही एडीबी से 250 करोड़ के बजट का प्रावधान करवाया था जो राज्य का पैसा नहीं है और इस प्रोजैक्ट के लिए 2200 करोड़ एडीबी से प्रदेश के लिए लाए गए थे।
जयराम ने तंज कसते हुए कहा कि जिस सरकार के पास अगले महीने सैलरी देने को पैसे नहीं हैं और 10 हजार की निकासी के लिए भी ट्रेजरी से रोक लगा रखी है, उससे इतने बड़े बजट की उम्मीद नहीं की जा सकती।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here