हिमाचल में कांग्रेस सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से फेल : जयराम
punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2023 - 06:15 PM (IST)
बीबीएन (ठाकुर): हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूरी तरह से फेल हुआ है। कांग्रेस ने प्रदेश में सत्ता हासिल करने के लिए झूठ का सहारा लिया है। ये बातें नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने नालागढ़ में एकदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के दौरान पत्रकार वार्ता में कहीं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जिन गारंटियों का लालच दिया था, उनमें से एक भी गारंटी को सरकार पूरा नहीं कर पाई है। सरकार ने 6 सीपीएस व 7 एडवाइजरों को कैबिनेट रैंक देने के अलावा कुछ नहीं किया है जबकि प्रदेश के युवा नौकरियों का इंतजार कर रहे हैं। पूर्व में भाजपा सरकार के कार्यकाल में 1500 से अधिक संस्थानों को खोला गया था, उन्हें वर्तमान सरकार ने आते ही डिनोटिफाई कर दिया और आज तक एक भी संस्थान नहीं खोल पाई है। दून में अभी तक एसडीएम कार्यालय नहीं खोला गया है।
सरकार अब तक 12 हजार करोड़ का ले चुकी है कर्ज
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक साल में 12 हजार करोड़ का कर्ज लेकर रिकॉर्ड कायम किया है। आपदा के दौरान केंद्र से भरपूर सहयोग मिलने के बाद भी प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र को कोसा जा रहा है कि आपदा में केंद्र ने कोई सहयोग नहीं किया। केंद्र सरकार का हिमाचल में भरपूर सहयोग मिला है और मिलता रहेगा।
केंद्र सरकार का एक दशक पूरा, दूसरे की तैयारी
जयराम ने कहा कि केंद्र में भाजपा का एक दशक पूरा होने वाला है और अब कार्यकर्त्ताओं ने दूसरे दशक की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ. राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा आने वाले लोकसभा चुनाव में हिमाचल में तीसरी बार रिकॉर्ड कायम करने जा रही है। मोदी की गारंटी पर लोगों को पूरा भरोसा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here