10 माह के भीतर हुआ बेड़ागर्क, 10 वर्ष पीछे चला गया हिमाचल : जयराम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 11:29 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि हिमाचल प्रदेश का 10 माह के भीतर बेड़ागर्क हो गया है तथा राज्य 10 वर्ष पीछे चला गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1000 संस्थान बंद करके लोगों को उपलब्ध करवाई गई सुविधा को छीना है। इसके अलावा विश्व भर में जिन कोरोना वारियर को सम्मानित किया जा रहा है, उनकी हालत आज दयनीय है। वह आज पैर पकड़कर दो जून की रोटी मांग रहे हैं। इतना ही नहीं जिला मुख्यालय से लेकर सचिवालय तक हर जगह सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।  

मुख्यमंत्री की तरफ से घोषित विशेष राहत पैकेज पर उठाए सवाल 
जयराम ठाकुर यहां पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री की तरफ से घोषित विशेष राहत पैकेज पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इसी पैकेज में मनरेगा का 1000 करोड़ रुपए, विधायक निधि, केंद्र सरकार की तरफ से उपलब्ध 6000 मकान और केंद्र सरकार की तरफ से समय-समय पर दी गई करोड़ों रुपए की मदद है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने जिन स्थानों पर जाकर लोगों को 1 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, उनको 5 हजार रुपए तक नसीब नहीं हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पैकेज के बहाने कांग्रेस नेता अपने करीबियों की सूची तैयार करने की राशि का वितरण करना चाहते हैं।

एसएमसी शिक्षक सरकार से परेशान
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार की तरफ से रखे गए एसएमसी शिक्षक वर्तमान सरकार से परेशान हैं। इनको उन स्थानों पर तैनात किया गया था, जहां पर शिक्षक उपलब्ध नहीं थी। इसके अलावा एसएमसी शिक्षकों की समय-समय पर वेतनवृद्धि की गई तथा उनके लिए मैटरनिटी लीव का प्रावधान किया गया। 

सीपीएस के साथ सरकार ने विश्वासघात किया
जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने सीपीएस के साथ विश्वासघात किया है। उनको उम्मीद है कि हाईकोर्ट का निर्णय आने के बाद सभी सीपीएस हट जाएंगे तथा उनकी सदस्यता भी जा सकती है। उन्होंने कहा कि कुछ सीपीएस गाड़ी को छोड़ रहे हैं, जो अच्छा निर्णय है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News