हिमाचल में हर तरह का माफिया सक्रिय, सरकार ने लोगों को भगवान भरोसे छोड़ा : जयराम
punjabkesari.in Thursday, Jul 06, 2023 - 09:43 PM (IST)

मंडी (रजनीश): प्रदेश में हर तरह का माफिया सक्रिय है। प्रदेश में अपराध का बोलबाला है। माफिया दिनदहाड़े गोलियां चला रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ये आरोप लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पहले ऊना में खनन को लेकर स्थानीय नेता और वर्तमान में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री खूब शोर-शराबा करते थे। आज ऊना में खनन माफिया गोलीबारी कर रहा है, खनन जोरों पर है तो वह खामोश क्यों हैं? वह खनन माफिया पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करवा रहे हैं?
प्रदेश में अपराध चरम पर है, दिनदहाड़े हो रही हत्याएं
जयराम ने कहा कि प्रदेश में अपराध चरम पर है, दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। चम्बा में मनोहर की हत्या कर शव को टुकड़ों में काट दिया गया, जब हम शोक संवेदना प्रकट करने मृतक के घर जा रहे थे तो हमें तहसील की सीमा में नहीं घुसने दिया। इस सरकार में 45 से ज्यादा हत्याएं, 100 से ज्यादा दुष्कर्म के मामले देवभूमि में सामने आ चुके हैं। सरकार ने प्रदेश के लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है।
बिना धांधली वाले पोस्ट कोड के परिणाम जल्द घोषित करें
जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग के जिन पोस्ट कोड में किसी प्रकार की धांधली नहीं हुई है उनके परिणाम जल्द निकाले जाएं और युवाओं को नियुक्तियां दी जाएं। जिन परीक्षाओं में धांधली हुई है उनका भी जल्दी से जल्दी समाधान निकाला जाए और लोगों को नौकरियां दी जाएं। उन्होंने कहा कि हमारे समय में भी पुलिस भर्ती में अनियमितता का मामला सामने आया था। हमने मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की और पेपर लीक माफिया को जेल भेजा और तत्काल परीक्षा करवाकर निर्धारित समय के अन्दर परीक्षा परिणाम घोषित किए। सरकार जानबूझकर परीक्षा परिणाम निकालने में देर कर रही है। हम प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here