ओ.पी.डी. खुलते ही 300 से अधिक मरीज चैकअप को पहुंचे धर्मशाला अस्पताल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 11:57 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : डेडिकेटड कोविड केयर अस्पताल धर्मशाला में कोरोना मरीजों की संख्या कम होने के बाद सोमवार से शुरू हुई महत्वपूर्ण ओ.पी.डी. में मरीज चैकअप के लिए पहुंचे। अढ़ाई माह के बाद खुली गाईनी और मेडिसिन ओ.पी.डी. में ज्यादा भीड़ रही। अस्पताल की इन महत्वपूर्ण ओ.पी.डी. के शुरू होने से धर्मशाला सहित आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को भी राहत मिली है। सोमवार को ही अस्पताल की जनरल, मेडिसिन, गाईनी, आईज तथा पेडियाट्रिक ओ.पी.डी. में 300 से अधिक मरीज चैकअप के लिए पहुंचे। इसमें मेडिसिन ओ.पी.डी. करीब 80-90 तक रही।

महिला जनरल व गायनी की ओ.पी.डी. 75 से 80 रही। इसके अलावा नेत्र रोग की करीब 40, बाल रोग की ओ.पी.डी. 20 तक रही। वहीं करीब 10 लोगों ने वाहन लाइसेंस के लिए मेडिकल भी बनवाए। गौरतलब है कि मार्च माह के अंतिम सप्ताह से जोनल अस्पताल में ओ.पीडी बंद कर दी थी। अस्पताल में तैनात चिकित्सकों की कोविड डयूटी लगने के कारण ओ.पी.डी. बंद की गई थी। हालांकि अस्पताल में केवल जनरल ओ.पी.डी. का ही संचालन किया जा रहा था। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि अभी कुछ कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार धर्मशाला अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल में कोविड मरीज नहीं आते हैं तो अन्य ओ.पी.डी. को भी शुरू कर दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News