शिमला में फिर 2 लोग हुए ऑनलाइन ठगी का शिकार, शातिरों ने ऐसे लगाई हजारों रुपए की चपत

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 07:06 PM (IST)

शिमला: राजधानी में फिर दो लोग ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए हैं। यहां पर एक व्यक्ति को नौकरी तो दूसरे व्यक्ति को गाड़ी देने का झांसा देकर पैसे ठगे गए हैं। एक तरफ अंकित जोशी नामक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि उसने ऑनलाइन नौकरी का ऑफर देखा था, तभी उसने एक व्यक्ति के साथ नौकरी करने का करार किया। उसने कहा कि किसी बेकरी में आपको अच्छे वेतन पर नौकरी दिला देंगे। तभी अंकित भी नौकरी करने के लिए तैयार हो गया। नौकरी करने से पहले शर्तें शातिर ने ये रखी थीं कि पहले आपको पैसे जमा करवाने होंगे। अंकित भी बहकावे में आ गया और उसने नौकरी करने के लिए व्यक्ति को 77 हजार रुपए भेज दिए। बाद में जब उससे संपर्क करना चाहा तो उसने मोबाइल फोन ही बंद कर दिया।

गाड़ी देने का झांसा देकर ठगे 60 हजार रुपए

वहीं दूसरी ओर संजय कुमार ने भी पुलिस को शिकायत दी है कि उसने ऑनलाइन एक गाड़ी देखी थी। तभी उसने खरीददारी के लिए आवेदन किया, लेकिन जिस व्यक्ति ने गाड़ी को बेचना था उसने कहा कि आपको पहले 60 हजार रुपए जमा करवाने होंगे। संजय ने भी पैसे जमा करवा दिए। बाद में जब व्यक्ति ने कॉल नहीं उठाई तो तभी संजय को पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में ढली थाना के तहत मामले दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिमला में ऑनलाइन ठगी के मामले रोजाना ही आ रहे हैं। लोगों को शातिरों द्वारा ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही शातिरों को पकड़ लिया जाएगा। मामलों की पुष्टि एएसपी प्रवीर ठाकुर ने की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन ठगी से बचें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News