हनी ट्रैप का ​शिकार हुआ बुजुर्ग, शातिरों ने ठगे लाखों रुपए

punjabkesari.in Friday, May 03, 2024 - 04:31 PM (IST)

बीबीएन (ठाकुर): पुलिस थाना रामशहर के तहत एक 69 वर्षीय बुजुर्ग को हनी ट्रैप में फंसाकर 667300 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। रामशहर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव रजवाहन के एक व्यक्ति के साथ यह ठगी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस थाना रामशहर में दर्ज शिकायत में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि 6 अप्रैल को एक अनजान नंबर से एक वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाली कोई औरत थी जो बिल्कुल नग्न अवस्था में थी। इस पर इसने फोन काट दिया। उसके बाद 8 अप्रैल को उसे व्हाट्सअप एप नंबर से एक वीडियो कॉल आया और फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम सुनील दत्त दुबे बताया और खुद को एसपी साइबर सैल बताकर कहा कि आपके खिलाफ यू ट्यूब चैनल से एक शिकायत मिली है कि आपकी एक आपत्तिजनक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रही है। आप यू ट्यूब मैनेजर से बात करें और उसका नम्बर उसे दिया। इस पर उसने अपने मोबाईल नम्बर से उक्त मैनेजर को फोन किया। उसने अपना नाम राहुल शर्मा बताया।

राहुल शर्मा वीडियो यू ट्यूब से डिलीट करने के 25500 रुपए जमा करने के लिए कहा और एक खाता नम्बर और आईएफसी कोड दिया, जिस पर इसने अपने भांजे से उसके खाते में गूगल पे के माध्यम से 25500 रुपए डलवाए। थोड़ी देर बाद दोबारा से इसे फोन आया कि आपकी दो और वीडियो अभी बाकी हैं। जिनको डिलीट करने के 51000 रुपए लगेंगे तो इसने बैंक जाकर अपने खाता पीएनबी नंड से उनके ‌द्वारा दिए गए उपरोक्त खाता नम्बर में चैक के माध्यम से एनईएफटी करवाकर 51000 रुपए डाल दिए। उसके बाद 9 अप्रैल को दोबारा फोन आया कि वीडियो अन्य चैनलों से डिलीट नहीं हुए है। इसके लिए 151000 रुपए और डालने पड़ेंगे। इस पर उसने उपरोक्त राशि डाल दी। इसके बाद सुनील दत्त दुबे ने व्हाट्सएप काॅल किया और कहा कि वीडियो अभी जीमेल पर पैंडिग पड़ी है, उसे डिलीट करवाओ और यू टयूब मैनेजर से बात करो। इस पर उसने दोबारा राहुल शर्मा से बात की तो उसने वीडियो जी मेल से डिलीट करने के 91000 रुपए मांगे। उसने वह भी जमा करवा दिए थे।

उसके बाद एक बार फिर सुनील दत्त दुबे का फोन आया कि आपके केस को दबाने के लिए आईजी और डीआईजी साहब से बात हुई है, जिन्होंने केस को फाइल करने के लिए 4 लाख की डिमांड की है, जिस पर इसने डर के मारे 10 अप्रैल को अपनी पत्नी के खाता नंबर से उनके द्वारा दिए गए खाता नंबर में डेढ़ लाख रुपयेए डाल दिए। इसी तरह इसके बाद भी अलग अलग तरीकों से डराकर व गुमराह करके शातिरों ने व्यक्ति को ठगी का शिकार बनाया और कुल 667300 लाख रुपए की ठगी की। अब उपरोक्त व्यक्ति ने पुलिस थाना रामशहर में इस सारे मामले की छानबीन की शिकायत दी है। डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान ने इस मामले की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News