UGC-NET के लिए ONLINE आवेदन शुरू

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 10:34 AM (IST)

शिमला (अभिषेक): यू.जी.सी.-नैट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।नैशनल टेस्टिंग एजैंसी (एन.टी.ए.) के गठन के बाद अब दूसरी बार यह एजैंसी यू.जी.सी.-नैट परीक्षा का आयोजन करेगी। एन.टी.ए. की वैबसाइट पर जाकर उम्मीदवार नैट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यू.जी.सी. नैट-2019 परीक्षा आगामी 2 से 6 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कम्प्यूटर बेस्ड होगी।यू.जी.सी.-नैट की परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 9 सितम्बर से शुरू हुई और अब 9 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकेगा। एन.टी.ए. की वैबसाइट पर नैट का ऑनलाइन फार्म भरने के लिए लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है। फार्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद पात्र उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 9 नवम्बर को जारी किए जाएंगे।

उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड ऑनलाइन डाऊनलोड कर सकेंगे। 2 से 6 दिसम्बर तक कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद इस परीक्षा का परिणाम 31 दिसम्बर को घोषित किया जाएगा। यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फैलोशिप और विश्वविद्यालयों व कालेजों में असिस्टैंट प्रोफैसर की पात्रता के लिए आयोजित होती है। नैट की परीक्षा में 2 पेपर होंगे नैट की परीक्षा में 2 पेपर होंगे। दोनों पेपर एक साथ एक बार में आयोजित होंगे और पेपर के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा। पहला पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें 50 ऑब्जैक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरा पेपर 200 अंकों का होगा, जिसमें 100 ऑब्जैक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे पेपर में उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News