नकली दवा मामले में एक और गिरफ्तारी, घर से 24 दवाएं भी बरामद

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 11:15 PM (IST)

बीबीएन (ठाकुर): राज्य दवा नियंत्रक द्वारा रविवार को नकली दवा मामले में एक और गिरफ्तारी की गई है। राज्य दवा नियंत्रक बद्दी नवनीत मरवाहा ने बताया कि ड्रग इंस्पैक्टर लवली ठाकुर, सुरेश कुमार, अभिलाष कुमार, अभिषेक कुमार, अक्षय कुमार और प्रोमिला ठाकुर के साथ एक टीम ने पुलिस अधिकारी बहादुर सिंह और भूपेंद्र सिंह के साथ हाऊसिंग बोर्ड फेस 3 बद्दी के नंबर 262/3 मोहित बंसल के आवास पर पहुंचकर तलाशी ली। इस दौरान अलग-अलग किस्म की 24 दवाएं बरामद हुईं। इसके अलावा कच्चे माल की भारी मात्रा में सामग्री, अर्द्धनिर्मित गोलियां, मुद्रित पन्नी, रबर स्टीरियो, मशीनरी का प्रवर्तन हिस्सा जिनका दवाई बनाने में प्रयोग किया जाता था तथा कई फाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने इस सिलसिले में एक व्यक्ति जो मौके पर नकली दवाइयों की कोटिंग कर रहा था, उसे हिरासत में लिया है। वह यूपी के मुरादाबाद का रहने वाला है। नकली दवा मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News