बंजार में 7 किलो 109 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 10:57 AM (IST)
कुल्लू (संजीव जैन) : कुल्लू पुलिस ने बंजार क्षेत्र में चरस की भारी खेप बरामद की है। पुलिस ने चरस की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात के समय एसआईयू टीम गुशैनी के दुर्गा माता मंदिर के पास नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान एक व्यक्ति वहां से गुजरा पुलिस को देख कर काफी हड़बड़ा गया। शक के आधार पर पुलिस टीम ने व्यक्ति का पीछा किया और उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से 7 किलो 109 ग्राम चरस बरामद हुई। चरस तस्कर की पहचान 52 वर्षीय भीमे राम निवासी गलसार डाकघर नोहांडा रोपा बंजार के रूप में हुई है। चरस तस्कर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है कि इतनी भारी मात्रा में चरस कहां ले जा रहा था, इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं। मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने की है।