लाहड़ू चैक पोस्ट पर 202 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 25, 2021 - 04:57 PM (IST)

चुवाड़ी (पुनीत): पुलिस ने लाहड़ू चैकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक व्यक्ति से 202 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिला चम्बा में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया है। अभियान के तहत 24 दिसम्बर को शाम करीब 5: 30 बजे लाहडू चैकपोस्ट पर थाना चुवाड़ी का पुलिस दल चैकिंग के लिए मौजूद था। उसी समय लाहडू से नूरपुर की तरफ आ रहे एक पैदल व्यक्ति ने पुलिस को देखते ही अपने हाथ में पकड़े बैग को सड़क किनारे फैंक दिया तथा वापिस मुड़कर जाने लगा।

पुलिस को शक हो गया और शक के आधार पर उसे तलाशी के रोका गया तथा बैग की चैकिंग करने पर कुल 202 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान सफरो राम निवासी गांव नारगला तहसील भटियात जिला चम्बा के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पुलिस थाना चुवाड़ी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एस.पी. अरूल कुमार ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी को मौका से गिरफ्तार कर लिया गया है व आगामी अन्वेषण जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kaku Chauhan

Related News