क्रिप्टो करंसी फ्रॉड: पुलिस विभाग ने शिकायत दर्ज करवाने के लिए जारी किया ये नंबर
punjabkesari.in Wednesday, Oct 18, 2023 - 10:39 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): क्रिप्टो करंसी फ्रॉड से जुड़ी शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस विभाग ने एक नंबर जारी किया है। इसके तहत शिकायतकर्ता अपनी शिकायत 85447-36565 पर दर्ज करवा सकते हैं। शिकायतकर्ता अपनी शिकायतें व्हाट्सएप नंबर 85447-36565 पर भी भेज सकते हैं। पुलिस मुख्यालय के अनुसार कोई भी व्यक्ति जो क्रिप्टो करंंसी धोखाधड़ी से संबंधित कोई शिकायत दर्ज करना चाहता है, वह उपरोक्त हैल्पलाइन नंबर व व्हाट्सएप नंबर पर कर सकता है, जिसे बाद में आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए उपरोक्त एसआईटी को भेज दिया जाएगा। सामने आया है कि क्रिप्टो करंसी फ्रॉड से संबंधित शिकायतें पुलिस मुख्यालय में बड़ी संख्या में प्राप्त हो रही हैं। इसलिए शिकायतकत्र्ताओं की सुविधा के लिए पुलिस मुख्यालय, शिमला में एक नंबर जारी किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here