हिमाचल सरकार ने लिया बड़ा फैसला, काेराेना से जंग लड़ने में अब शिक्षकाें की ली जा सकती हैं सेवाएं
punjabkesari.in Tuesday, Apr 27, 2021 - 07:54 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल सरकार ने कोरोना संकट के बीच एक और बड़ा फैसला लिया है। यह फैसला शिक्षकों के लिए लिया गया है। सरकार ने कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए के अब शिक्षकों को भी फील्ड में उतारने का निर्णय लिया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी पत्र के तहत सरकार ने निर्णय लिया है कि जो शिक्षण संस्थान 23 अप्रैल से 1 मई तक बंद किए गए हैं। उनमें कार्यरत शिक्षकों को वैक्सीनेशन और होम आइसोलेशन ड्यूटी पर तैनात किया जा सकता है।