IGMC शिमला में अब और बेहतर ढंग से होगा कैंसर रोगियों का उपचार
punjabkesari.in Friday, Sep 27, 2024 - 04:44 PM (IST)
शिमला (संतोष कुमार): प्रदेश की राजधानी शिमला में अब कैंसर रोगियों का आधुनिक मशीनों और बेहतर ढंग से उपचार हो सकेगा। इसके लिए आईजीएमसी शिमला में कैंसर अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है और इस कैंसर अस्पताल भवन का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू नवरात्रों में शुभारंभ कर देंगे। इस नए भवन में न केवल ओपीडी का संचालन होगा, अपितु यहां पर 2 वार्ड भी बनाए गए हैं, जिसमें 20 बैड लगाए गए हैं, जहां उपचाराधीन रोगियों का उपचार किया जाएगा।
अस्पताल के पुराने भवन में चल रही ओपीडी काफी तंग है, जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है, जिसमें रोगियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है, वहीं आधुनिक मशीनरी को यहां पर संचालित करते हुए उसका सही ढंग से उपचार होगा, जिससे उन्हें पीजीआई सहित अन्य व निजी अस्पतालों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा। कैंसर अस्पताल में 7.8 करोड़ रुपए की लागत से सीटी सिमुलेटर मशीन स्थापित कर दी गई है, जबकि 24 करोड़ से स्थापित होने वाली लीनियर एक्सीलरेटर मशीन के पार्ट्स आने शुरू हो गए हैं और जल्द ही इसे भी स्थापित कर दिया जाएगा।
एक मशीन स्थापित, दूसरे के आ रहे पार्ट्स, नया भवन बनकर तैयार : डाॅ. मनीष
आईजीएमसी शिमला के एचओडी रेडिएशन आंकोलॉजी एवं कैंसर अस्पताल के प्रभारी डाॅ. मनीष गुप्ता ने कहा कि अस्पताल का नया भवन बनकर तैयार है और यहां सीटी सिमुलेटर मशीन स्थापित कर दी गई है, जबकि लीनियर एक्सीलरेटर मशीन के पार्ट्स आ रहे हैं। संभवत: इस नए भवन का मुख्यमंत्री नवरात्रों में उद्घाटन करेंगे और नए भवन में ओपीडी सहित वार्डों की भी सुविधा उपलब्ध की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here