Solan: चिट्टे के साथ पकड़े युवकों ने खाेली जुबान, पुलिस ने पंजाब के जीरकपुर से दबाेचा कुख्यात नशा तस्कर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 05:23 PM (IST)

अर्की (सुरेंद्र): दाड़लाघाट में चिट्टे के साथ पकड़े गए दो आरोपियों से हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने नशे के नैटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। दाड़लाघाट पुलिस की एक विशेष टीम ने मामले के मुख्य सप्लायर को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान अमित के रूप में हुई है, जो पहले भी नशा तस्करी और मारपीट जैसे संगीन अपराधों में संलिप्त रहा है।

जानकारी देते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि कुछ दिन पूर्व दाड़लाघाट में दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था। न्यायालय ने उन्हें 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे यह नशा (चिट्टा) जीरकपुर, पंजाब के अमित नामक व्यक्ति से लेकर आए थे।

इस महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर पुलिस थाना दाड़लाघाट की एक टीम ने तुरंत पंजाब के जीरकपुर में दबिश दी और मुख्य सप्लायर अमित को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया। एसपी गौरव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अमित को न्यायालय में पेश कर 4 दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है ताकि नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।

जांच में यह भी सामने आया है कि अमित एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ पहले से ही चिट्टा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। इनमें से एक मामला कुल्लू के पतलीकूहल थाने में और दूसरा पंजाब के लालडू थाने में पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त आरोपी के विरुद्ध पंजाब के डेरा बस्सी थाने में मारपीट का भी एक मामला दर्ज है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News