Kangra: ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में अब मिलेगा 125 दिन का रोजगार : परमार
punjabkesari.in Saturday, Jan 10, 2026 - 07:25 PM (IST)
नूरपुर (रूशांत): सुलह विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शनिवार को लोक निर्माण विभाग के विश्रामगृह में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि इन दिनों विकसित भारत गारंटी रोजगार एवं आजीविका मिशन( ग्रामीण) जिसे शॉर्ट में "वीबी जी राम जी " भी कहा जाता है। इस पर देश भर में चर्चाओं का दौर चल है और कई भ्रांतियां फैलाई जा रही है जोकि लोगों को गुमराह करने का प्रयास है जबकि यह योजना जनहित में है। उन्होंने कहा कि इससे केंद्र सरकार ने ग्रामीण विकास और रोजगार को प्राथमिकता देने का संदेश दिया है। विपिन सिंह परमार ने कहा कि भारत कि ज्यादातर आबादी लगभग 75 प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है।
उन्होंने बताया कि पहले बजट का बड़ा हिस्सा शहरों पर खर्च होता था और गांवों को केवल 25 प्रतिशत मिलता था। लेकिन वर्तमान सरकार ने ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता बनाते हुए अब बजट का बड़ा हिस्सा गांवों के विकास पर खर्च किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पहले की तरह 90:10 के अनुपात में केंद्र सरकार की सहायता मिलती रहेगी और ग्रामीण सड़कों, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार से जुड़ी योजनाओं पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना पर उन्होंने कहा कि इस बार 1.51 लाख करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया गया है।
साथ ही, यदि किसी पात्र व्यक्ति को रोजगार नहीं मिलता तो उसे भत्ता देने का भी प्रावधान किया गया है। विपिन सिंह परमार ने कहा कि हाल ही में मनरेगा का नाम बदलने को लेकर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, लेकिन योजना अब भी ग्रामीण गरीबों के लिए सुरक्षा कवच बनी हुई है। इस अवसर पर नूरपुर हलके के विधायक रणवीर सिंह निक्का,इंदौरा से पूर्व विधायक रीता धीमान,भाजपा संगठनात्मक जिला नूरपुर के अध्यक्ष राजेश काका,महामंत्री कुलदीप डोगर, सभ्य लहोटिया सहित भाजपा के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

