8 गांवों में 15 दिन से पानी नहीं

punjabkesari.in Friday, Jan 20, 2017 - 05:20 PM (IST)

सलूणी : हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी व कोहरे से आई.पी.एच. मंडल सलूणी की गुम्बरा-गुठान व गुम्बरा-गंगला पेयजल लाइनें प्रभावित होने से कई गांवों में पिछले 15 दिनों से पेयजल समस्या चल रही है। 6 जनवरी को उपमंडल मुख्यालय सहित कई गांवों में हिमपात होने से आई.पी.एच. मंडल द्वारा लोगों को पेयजल आपूर्ति के लिए बिछाई गई 2 बड़ी पेयजल लाइनें गुम्बरा-गुठान, गुम्बरा-गंगला हिमपात से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हुई हैं, वहीं कई जगह पर कोहरे से जाम होने से देवगाह-1 व 2, गुठान, शलियूंड, लिहणई, मल्ला, लुहाणी व सुखडा गांवों में पिछले 15 दिनों से पानी नहीं आ रहा है। लोग बर्फ पिघला कर काम चला रहे हैं।

विभाग के कर्मचारी बर्फ से दबी लाइनों को निकाल रहे हैं, वहीं कोहरे से जाम पाइपों को लकड़ी से जलाकर बंद लाइनों को खोलने में जुटे हैं। वीरवार को सुपरवाइजर बिहारी लाल शर्मा के नेतृत्व में देस राज, हंस राज, हरी सिंह व ज्ञान चंद ने प्रेमनगर, गंगला, सुतांह व नंदला गांवों की कोहरे से जाम पेयजल लाइनों को आग जलाकर खोलकर पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी है लेकिन अभी भी 2 बड़ी पेयजल लाइनें गुम्बरा-गुठान व गुम्बरा-गंगला को बहाल नहीं कर पाया है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि प्रभावित पेयजल लाइनों को शीघ्र बहाल कर लोगों की समस्या का निदान करें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News