यहां पार्किंग जोन बनाया नहीं, नो-पार्किंग का बोर्ड लगा दिया
punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 04:40 PM (IST)

बरठीं : विभागों व प्रशासनिक अधिकारियों के ढुलमुल रवैये के चलते विधानसभा चुनाव क्षेत्र झंडूता के अधीन आने वाले बरठीं बाजार अव्यवस्थाओं का अड्डा बनकर रह गया है। यह सर्वविदित है कि बरठीं बाजार वर्तमान में व्यापार की दृष्टि से घुमारवीं व झंडूता जैसे बाजारों को मात दे रहा है और इस बाजार में प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था 24 घंटे बनाए रखना जरूरी है। बरठीं बाजार में पुलिस प्रशासन द्वारा गाड़ी वालों को पार्किंग जोन मुहैया करवाए बिना ही नो-पार्किंग जोन का बोर्ड लगाकर उस क्षेत्र में खड़ी गाड़ियों के धड़ाधड़ चालान काटने की कवायद को अंजाम दिया जा रहा है।
यह कहां का न्याय है कि पार्किंग स्थल बनाया ही नहीं और जो पार्किंग स्थल के नाम से बरठीं-बड़गांव मोड़ पर लाखों रुपए की लागत से जगह बनाई गई है उसका निर्माण कार्य आज 5 वर्ष बाद भी अधूरा है। बरठीं में शौचालय व्यवस्था न होने के पीछे पंचायत प्रधान बरठीं प्रेम लाल का कहना है कि जब तक बरठीं बाजार से अवैध कब्जे नहीं हट जाते तब तक शौचालय निर्माण के लिए भूमि का चयन करना असंभव ही नहीं पूरी तरह से नामुमकिन है।