न कोई मैसेज आया न आई कॉल, फिर भी खाते से निकले हजारों रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Oct 07, 2020 - 07:07 PM (IST)

रक्कड़ (डोगरा): नजदीकी गांव मूंहीं निवासी तुषार धीमान पुत्र विनोद कुमार ने स्थानीय पुलिस थाना रक्कड़ में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसे ढलियारा स्थित पंजाब नैशनल बैंक के खाते में से 46800 रुपए की चपत लगी है। जानकारी के मुताबिक तुषार धीमान ने गत रोज जब अपने बैंक खाते से ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज करना चाहा तो इस दौरान रिचार्ज नहीं हो पाया। इस बाबत जब उसने बुधवार को ढलियारा स्थित बैंक की शाखा से अपने बैंक खाते की डिटेल निकलवाई तो पता चला कि उसके बैंक खाते में से 46800 रुपए की धनराशि गायब है। युवक ने बताया कि उक्त धनराशि की निकासी से संबंधित कोई मैसेज भी उसके मोबाइल पर नहीं आया। इस विषय पर रक्कड़ थाना प्रभारी जीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता तुषार धीमान ने इस संबंध में शिकायत सौंपी है तथा आगे छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैंक खाते की स्टेटमैंट चेक करने पर पाया गया कि उक्त धनराशि पेटीएम द्वारा निकाली गई है, जिस बारे नोडल ऑफिसर पेटीएम से पड़ताल की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News