अभिभावकों के साथ नहीं होगा अन्याय : प्रजापति

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 10:36 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : निजी स्कूल और अभिभावक फीस विवाद मामले में डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया है कि अभिभावकों से किसी तरह का कोई अन्याय नहीं होगा। डीसी ने कहा कि स्कूल प्रबंधन को कहा है कि जो वार्षिक फीस देने में सक्षम नहीं है, उन्हें रियायत दी जाए। वीरवार को धर्मशाला में बैठक के उपरांत स्कूल प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि फीस देने में जो सक्षम नहीं है तो वह स्कूल प्रबंधन के समक्ष प्रस्तुत हो। उसकी बात सुनी जाएगी व उन्हें हर संभव सहयोग व रियायत देने की बाद स्कूल प्रबंधन ने कही है। इस बैठक में उपनिदेशक उच्च शिक्षा कांगड़ा रेखा कपूर भी मौजूद रहीं। जानकारी के मुताबिक वार्षिक शुल्क मांगनें पर निजी स्कूल की अभिभावकों ने बुधवार को डीसी कांगड़ा से शिकायत की थी तथा डीसी से उचित कार्रवाई की मांग की थी। वीरवार को इस संदर्भ में स्कूल प्रबंधन से बातचीत की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News