अविश्वास प्रस्ताव के दावे पर क्या बोलीं मेयर कुसुम सदरेट? (Video)

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 02:24 PM (IST)

शिमला (राजीव): कांग्रेस पार्षदों द्वारा शिमला नगर निगम के मेयर और डिप्टी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बीजेपी पार्षदों के साथ होने के दावो को मेयर कुसुम सदरेट ने सिरे से नकार दिया है। मेयर ने दावा किया कि बीजेपी के सभी पार्षद एक जुट हैं और उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने मनसूबे पर कामयाब नहीं होगी और भाजपा के सभी 19 पार्षद एकजुट हैं जो शहर के विकास के लिए मिलजुलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार को कांग्रेसी पार्षदों द्वारा भाजपा पार्षद को डिप्टी मेयर का प्रलोभन देना एक जुमला है जो कभी भी कांग्रेस का सपना पूरा नहीं होगा। 


उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के पार्षद लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं उससे शहर का विकास नहीं होगा। भाजपा के सभी पार्षद एक जुटता के साथ शहर का विकास कर रहे। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने मेयर, डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए बीजेपी के ही पार्षदों को समर्थन करने पर उन्हें मेयर, डिप्टी मेयर बनाने का प्रस्ताव दिया है। इसके लिए बाकयदा उन्होंने पैड पर बीजेपी पार्षद आरती चौहान को डिप्टी मेयर बनाने के लिए समर्थन तक दे दिया था। कांग्रेस ने अन्य बीजेपी पार्षदों के संपर्क में होने का दावा भी किया था।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News