आम जनता को कोई फायदा नहीं, आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला: अभिषेक राणा

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 09:03 AM (IST)

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा है कि नोटबंदी के 2 साल बीत जाने के बावजूद देश की जनता को नोटबंदी का कोई लाभ नहीं पहुंचा है और नोटबंदी के मोदी सरकार के निर्णय का खमियाजा हर वर्ग ने भुगता है। यहां जारी बयान में अभिषेक राणा ने कहा कि नोटबंदी के 2 साल बाद भी देश की अर्थव्यवस्था संभल नहीं पाई है और आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि नोटबंदी से सकल घरेलू उत्पाद यानी जी.डी.पी. को करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। राणा ने कहा कि नोटबंदी आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला माना जा रहा है। 

उन्होंने नोटबंदी को मोदी सरकार का आर्थिक कुप्रबंधन बताते हुए कहा कि नोटबंदी करने और बड़े नोट को वापस लेने से गरीब, युवा और अनौपचारिक क्षेत्र के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं जबकि बैंकों के कर्ज वापस नहीं कर रहे धन्नासेठ इससे अप्रभावित रहे हैं। उन्होंने कहा कि विमुद्रीकरण सबसे बड़ा घोटाला है क्योंकि सरकार ने इसके जरिए अपने अवैध रुपए को वैध बनाने के लिए गलत लोगों की मदद की और झूठे वायदे करके देश के गरीब लोगों के साथ धोखा किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News