नितिन गडकरी का दावा, BJP सत्ता में आई तो बिछा देंगे सड़कों का जाल

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 05:26 PM (IST)

निरमंड (कुल्लू): केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कुल्लू जिला के आनी के निरमंड में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हिमाचल स्वर्ग है। गडकरी ने कहा कि अगर सड़कें अच्छी होती तो यहां का भविष्य बदल सकता था। उन्होंने दावा किया कि यहां पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने वाली है। गडकरी ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग का जाल बिछेगा, जिसमें आनी विस क्षेत्र भी शामिल होगा। इन सड़कों पर 50 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। 
PunjabKesari

पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों से मिलेगी राहत 
लोगों को जल्द पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों से राहत मिलेगी। दिल्ली में सड़कों पर चलने और उड़ने वाली बसें चलेंगी। पानी में हवाई जहाज को उतारा जाएगा ताकि सहूलियत के हिसाब से लोग सफर कर सकें। उन्होंने कहा कि श्रीखंड महादेव के दर्शनों को लोग आना चाहते हैं, लेकिन असुविधाओं के अभाव में वह यहां नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार पांच साल लड़ाई झगडे़ और भ्रष्टाचार में डूबी रही। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी किशोरी लाल सागर भी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News