Shimla: सीएम सुक्खू बोले-पैरिस पैरालिंपिक में निषाद कुमार की सफलता प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत
punjabkesari.in Friday, Sep 20, 2024 - 08:37 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): पैरिस पैरालिंपिक-2024 के रजत पदक विजेता हिमाचल प्रदेश के निषाद कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की। जिला ऊना के रहने वाले निषाद कुमार ने इस दौरान अपने अनुभव सांझा किए। मुख्यमंत्री ने निषाद कुमार को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और सभी को समर्पण के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को अपने क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने और देश व प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए विभिन्न सुविधाएं और प्रोत्साहन प्रदान कर रही है। निषाद कुमार ने टोक्यो पैरालिंपिक-2020 में रजत पदक तथा वर्ष 2022 में चीन में आयोजित एशियाई पैरा गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने ऊंची कूद में एशियाई रिकॉर्ड अपने नाम किया है और उन्हें प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। विधायक सुदर्शन बबलू भी इस दौरान उपस्थित थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here