सोलन के बाद अब सिरमौर में कोरोना का बड़ा हमला, एक साथ 26 नए मामले

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 07:11 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): सोलन जिला के बाद अब सिरमौर जिला में कोरोना का बड़ा हमला हुआ है। नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ला में 26 नए मामले सामने आए हैं। इन 26 मामलों में 2 साल से लेकर 57 साल के लोग शामिल है। ये सभी पहले पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आकर संक्रमित हुए हैं। जिला से आज 171 मामले (170 नए और 1 फॉलोअप सैंपल) जांच के लिए भेजे गए थे, उनमें से 1 फॉलोअप मामले की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 1 मामला इनकनक्लूसिव रहा। 169 सैम्पल में से 26 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं।

इनमें 2 बच्चे (2 साल और 5 साल), 9 महिलाएं व 15 पुरुष शामिल हैं। सभी पॉजिटिव पाए गए लोगों को कोविड सैंटर सराहां शिफ्ट किया गया है। बता दें कि इससे पहले सोलन जिला में 25 नए केस सामने आए हैं यानि कि एक घंटे के भीतर सोलन और सिरमौर में 51 केस सामने आ चुके हैं। सिरमौर जिला में अब कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 90 पहुंच गया है जबकि एक्टिव केस 50 हो गए हैं। इनमें से 38 केस 3 दिनों भीतर पॉजिटिव आए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News