दिल्ली से गग्गल के बीच इस दिन शुरू होगी नई विमान सेवा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 06, 2020 - 07:32 PM (IST)

गग्गल (अनजान): गग्गल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए 12 अक्तूबर से एक नई विमान सेवा शुरू हो जाएगी। स्पाईस जैट कंपनी के गग्गल एयरपोर्ट के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि यह विमान सुबह 7:25 बजे दिल्ली से चलकर 9 बजे गग्गल एयरपोर्ट पहुंचा करेगा तथा 9:20 मिनट पर गग्गल से वापिस दिल्ली को उड़ान भरेगा। उधर गग्गल एयरपोर्ट के निदेशक किशोर शर्मा ने बताया कि इस नई विमान सेवा के शुरू होने के बाद दिल्ली-गग्गल के बीच उड़ानों की संख्या 2 से बढ़कर 3 हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में दिल्ली से गग्गल के लिए एयरइंडिया का 1 विमान तथा स्पाईस जैट का भी 1 विमान आता-जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Related News