लाहौल में ठंड से नेपाली मजदूर की दर्दनाक मौत, माइन्स में चल रहा तापमान

punjabkesari.in Monday, Nov 05, 2018 - 09:01 AM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर अरोड़ा): लाहौल-स्पीति में एक नेपाली मजदूर की ठंड से दर्दनाक मौत हो गई। मनाली के बहांग का रहने वाला राम बहादुर पिछले कुछ समय से लाहौल-स्पीति में मजदूर का काम कर रहा था। रविवार सुबह पुलिस को उक्त व्यक्ति विलिंग गांव में गिरा हुआ मिला। उन्होंने जब व्यक्ति को केलांग अस्पताल लाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि व्यक्ति की ठंड की वजह से मौत हुई है। यहां सर्दियों के दूसरे भारी हिमपात के बाद तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है।

यहां दिन के समय ही तापमान माइन्स में चल रहा है। ऐसे में खून जमा देने वाली ठंड अब जान लेवा भी साबित हो रही है। उधर, उपायुक्त लाहौल-स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी का कहना है कि नेपाली के शव को प्रशासन ने रोहतांग सुरंग के माध्यम से उसके परिजनों के पास पहुंचा दिया है। इसके अलावा रविवार को दो बसों में कुछ और मजदूरों को सुरक्षित रोहतांग टनल से गुजार मनाली पहुंचाया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News