High Alert के चलते हिमाचल के इन 2 महत्वपूर्ण बांधों की बढ़ी सुरक्षा

punjabkesari.in Thursday, Feb 28, 2019 - 08:15 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): हिमाचल प्रदेश में हाई अलर्ट के चलते एशिया के महत्वपूर्ण बांध भाखड़ा बांध और कोलडैम की सुरक्षा में बढ़ौतरी की गई है। जिला बिलासपुर के पुलिस प्रमुख अशोक कुमार ने इन दोनों ही महत्वपूर्ण बांधों की सुरक्षा का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। यहां पर अब भाखड़ा डैम और कोलडैम की रात्रि सुरक्षा गश्त को भी बढ़ाया गया।
PunjabKesari

इसके अलावा अतिरिक्त सुरक्षा जवानों की तैनाती की जा रही है और सी.सी.टी.वी. कैमरे के माध्यम से कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस द्वारा हिमाचल और पंजाब सीमा पर दिन और रात के समय वाहनों की चैकिंग की जा रही है। कुल मिलाकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस पूरी तरह से सतर्क नजर आ रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News