हिमाचल में मौसम को लेकर नई Update, भारी बारिश, तूफान और ओलावृष्टि का अलर्ट

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 01:03 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र ने आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। बीते सोमवार को कुल्लू, मंडी और कांगड़ा जिलों में जमकर बारिश हुई, जिससे कई स्थानों पर भयंकर तूफान भी आया। मंडी और कांगड़ा में पेड़ गिरने की घटनाओं में दो लोगों की दुखद मृत्यु हो गई, जब पेड़ उनकी गाड़ियों पर गिर गए।

मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल भी प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने और ओलावृष्टि होने का अनुमान है। इससे सेब, टमाटर और अन्य सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान पहुँच सकता है। 21 मई तक, मध्य पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश और ऊंची पहाड़ियों में हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग ने विशेष रूप से पांच जिलों - मंडी, कुल्लू, चंबा, ऊना और कांगड़ा - में आज और कल बारिश की प्रबल संभावना जताई है। इन क्षेत्रों के किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएं। मौसम विभाग ने खेतों में मजबूत संरचनाएं बनाने और फलों की थैलियों की जांच करने का भी सुझाव दिया है, ताकि तेज हवाओं और ओलावृष्टि से फसलों को बचाया जा सके।

मैदानी इलाकों में बढ़ती गर्मी के कारण पर्यटकों ने पहाड़ों का रुख करना शुरू कर दिया है। वीकेंड पर हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थल सैलानियों से भरे रहे। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार, जून के महीने के लिए भी होटलों और गेस्ट हाउसों में बुकिंग तेजी से बढ़ रही है। पर्यटकों की बढ़ती संख्या से प्रदेश के पर्यटन उद्योग से जुड़े लोग काफी उत्साहित हैं।

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन भी सतर्क हो गया है और लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। भारी बारिश और तूफान के दौरान बिजली की आपूर्ति भी बाधित हो सकती है, इसलिए लोगों को आवश्यक तैयारी रखने की सलाह दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News