शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी में चढ़ाई 33 लाख की चांदी

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 09:11 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): श्री नयनादेवी में सोमवार को श्री नयनादेवी सेवा सोसायटी लुधियाना द्वारा लगभग 40 किलो चांदी, जिसकी कीमत लगभग 33 लाख रुपए है, माता के चरणों में भेंट की गई। इस चांदी से अब माता जी के मंदिर के मुख्य मंदिर के गर्भ गृह के स्तंभ सजेंगे। सजावट और स्थापित करने का कार्य बनारस और पंजाब के कारीगरों द्वारा बखूबी किया गया है। इस पर जहां पर हनुमान जी की मूर्ति, भैरव जी की मूर्ति व श्री नयनादेवी के अलावा ओम बहुत ही अच्छे तरीके से उकेरा गया है। श्री नयनादेवी जी सेवा सोसायटी लुधियाना के प्रधान बलवीर शर्मा और महासचिव राज कुमार गोयल ने बताया कि सभी श्रद्धालुओं द्वारा यह काफी समय से चांदी एकत्रित की जा रही थी, ताकि माता के जो स्तंभ हैं, उन पर चांदी चढ़ाई जा सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News