Himachal: सफर पर निकलने से पहले जानें प्रदेश में कैसी है नैशनल हाईवे की स्थिति

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2024 - 10:49 AM (IST)

हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में मानसून सीजन के दौरान हो रही बारिश के चलते सड़कों को काफी नुक्सान हो रहा है, जिसके चलते यातायात भी प्रभावित हो रहा है। हालांकि एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी लगातार सड़कों को बहाल कर रहे हैं। नैशनल हाईवे की बात करें तो राज्य में शुक्रवार को सिर्फ एक नैशनल हाईवे को छोड़कर बाकी सभी यातायात के लिए बहाल हैं। 

जिला चम्बा में मौसम साफ है। धूप खिली हुई है। पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच समेत प्रमुख मार्ग यातायात के लिए बहाल हैं। -काकू चौहान (चम्बा) 
PunjabKesari

हमीरपुर में हल्के बादलों के साथ धूप खिली है। जिला से होकर गुजरने वाले एनएन-103 धर्मशाला से शिमला वाया हमीरपुर और एनएच-3 हमीरपुर से मंडी वाया टौणीदेवी और अन्य सड़कों पर वाहनों की आवाजाही जारी है। -राजीव (हमीरपुर) 

धर्मशाला से शिमला एनएच और धर्मशाला से पठानकोट एनएच पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। सुबह अच्छी धूप निकली थी, लेकिन उसके बाद अब आसमान में बादल छा गए हैं। वहीं पालमपुर क्षेत्र में पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग बहाल है। अन्य सड़क मार्ग भी बहाल कर दिए गए हैं। -जिनेश, भृगु (कांगड़ा-पालमपुर)

मंडी जिला में एक बार फिर आसमान में बादल छाए हुए हैं। मनाली-चंडीगढ़ एनएच पंडोह के 9 मील में वनवे ही यातायात के लिए खुला है। पंडोह-औट के मध्य पंडोह डैम से कुछ दूरी पर कैंची मोड में कल्वर्ट डालने का काम के चलते सड़क वनवे है। मंडी-कटौला-बजौरा सड़क एलएमवी वाहनों की आवाजाही के खुली है। -रजनीश हिमालयन (मंडी)

कुल्लू में आज धूप खिली हुई है। सड़कों की बात करें तो चंडीगढ़-मनाली एनएच और औट-लुहरी एनएच वाहनों की आवाजाही के लिए फिलहाल खुले हैं। -शंभू प्रकाश (कुल्लू)

सिरमौर जिला में पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे 707 अब भी बंद पड़ा है। बड़ी-बड़ी चट्टानों के आने से उतरी गांव के समीप गत बुधवार तड़के करीब 4 बजे यह हाईवे बंद हो गया था। उक्त मार्ग के 48 घंटे से अधिक समय से बंद होने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्य बस स्टैंड नाहन के सहायक अड्डा प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि अभी भी पांवटा साहिब-शिलाई मार्ग बंद है। वहीं 2 अन्य नैशनल हाईवे नाहन-कुमारहट्टी और कालाअंब-पांवटा साहिब पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। -आशु (नाहन)

4 जिलों में बाढ़ की चेतावनी
राज्य में शुक्रवार को भारी बारिश का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 4 जिलों शिमला, सिरमौर, चंबा व कांगड़ा में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। राजधानी सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम खराब बना हुआ है। रात्रि में डल्हौजी, कंडाघाट और पालमपुर में खूब बारिश हुई है। राज्य में 20 अगस्त तक भारी बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि 21 अगस्त से मौसम के करवट लेने के आसार हैं। प्रदेश में 116 मार्ग भी बंद चल रहे हैं और इन्हें बहाल करने में मशीनरी और लेबर जुटी हुई है।  -संतोष (शिमला)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News