नाहन के कालाअंब में 5 करोड़ की नशीली टैबलेट्स पकड़ीं, नामी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Thursday, Jun 03, 2021 - 09:10 PM (IST)

नाहन (ब्यूरो): सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन के अंतर्गत आते कालाअंब औद्योगिक क्षेत्र की एक नामी फार्माक्यूटिकल इकाई ओरिसन फार्मा इंटरनैशनल के परिसर में पुलिस ने छापेमारी कर करीब 5 करोड़ रुपए की 30,10,050 लाख प्रतिबधित नशीली टैबलेट्स की खेप व 226,140 किलोग्राम ट्रामाडोल मैटीरियल बरामद किया है। एसपी डाॅ. खुशहाल शर्मा ने बताया कि प्रतिंबधित नशीली दवाओं के मामले में इकाई के मालिक के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत कालाअंब पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर दिया गया है।
एसपी ने बताया कि बरामद प्रतिबंधित दवाओं की खेप में 19,95,150 लाख कोल्विडोल टैबलेट्स व 10,14,900 लाख केल्सिडल टैबलेट्स शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ओरिसन कंपनी की तरफ से पीपी फार्मा मुंबई व न्यू केयर हैल्थ केयर अहमदाबाद के जरिए उक्त दवाओं को सप्लाई किया जा रहा था। पुलिस ने दोनों राज्यों की पुलिस से जांच के बाद पाया कि इन नामों की कोई भी ऐसी कंपनी नहीं मिली है। दोनों के जाली पते हैं। मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।