मतपत्रों पर लिखे मतदाताओं के नाम, लोगों में रोष

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 03:14 PM (IST)

हमीरपुर : हिमालच प्रदेश में फिलहाल नगर परिषद, पंचायत चुनाव की सरगर्मी है। ऐसे में हर किसी का ध्यान राजनीति पर लगा हुआ है। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस और प्रशासन जुटा हुआ है। वहीं चुनाव आयोग भी अपनी नजर बनाए हुए हैं। हालांकि पोलिंग पार्टी ने इस पंचायत चुनाव में एक ऐसा कारनामा कर दिया है, जिससे लोगों में भारी रोष है। हमीरपुर के लंजियाना में मतपत्रों पर मतदाता का भी नाम लिख दिया। इससे लोगों में रोष है क्योंकि उनके मत की निजता समाप्त हो गई। गिनती में आसानी से यह पता चल सकता था ये किसने किसे वोट दिया। पोलिंग पार्टी के उस कारनामे के खिलाफ लोगों में रोष है और उन्होंने कारवाई की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Related News