नैना देवी में दर्शन करने आना तो जेब संभाल कर, पढ़ें ये खबर (Watch Video)

punjabkesari.in Monday, May 07, 2018 - 12:37 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में असामाजिक तत्व और जेबकतरों पर नकेल कसने में एक्स सर्विसमैन फौजी मंदिर के सुरक्षा कर्मी नाकाम साबित हो रहे हैं। नैना देवी में शनिवार-रविवार पूरा दिन और रात के समय भी श्रद्धालुओं की जेबें कटती रहीं, जिससे श्रद्धालु परेशान होते रहे। इन वारदातों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। बताया जा रहा है कि पिछले 2 सप्ताह से मंदिर के आसपास एक जेबकतरों का गिरोह सक्रिय हो गया, जिसने शनिवार शाम से ही श्रद्धालुओं की जेबें काटना शुरू कर दिया और रविवार तक इसको अंजाम देता रहा।
PunjabKesari

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर में तैनात लगभग 30 एक्स सर्विसमैन फौजी इनपर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुए। इन जेबकतरों ने श्रद्धालुओं के मोबाइल फोन और नकदी पर हाथ साफ किया। हालांकि नैना देवी में गर्मियों का सीजन शुरू हो चुका है और 6 महीने तक यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। लेकिन जिस तरह से मंदिर की सुरक्षा फेल हुई है उससे सवालिया निशान लगना लाजमी हैं। एक बार फिर से मंदिर के अंदर में युवा होमगार्ड के जवान तैनात करने की मांग उठी है। इसके अलावा जैसे हर तीन महीने के बाद होमगार्ड की बटालियन बदली जाती है, वैसे ही हर तीन महीने के बाद एक्ससर्विस मेन फौजियों को भी बदला जाना चाहिए। ताकि मंदिर के अंदर कानून ब्यवस्था बनी रहे और आसामाजिक तत्वों पर लगाम लग सके।   
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News