Sirmour: गुप्त सूचना के आधार पर 901 ग्राम चरस सहित एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 05:34 PM (IST)

नाहन (आशु): नशा तस्करों के खिलाफ जिला सिरमौर पुलिस का अभियान जारी है। इसी कड़ी में जिला की एसआईयू टीम ने जमटा में एक व्यक्ति को चरस की खेप सहित गिरफ्तार किया है। टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई है। पुलिस के अनुसार एसआईयू टीम ने जमटा में एक आल्टो कार को जांच के लिए रोका।

इस दौरान पूछने पर कार चालक ने अपना नाम रोहित (31) निवासी बनाह की सैर, तहसील पच्छाद बताया। कार की तलाशी के दौरान व्यक्ति के कब्जे से पुलिस ने 901 ग्राम चरस बरामद की। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस थाना सदर नाहन में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया है तथा अब पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News