श्रद्धालु ने बाला सुंदरी त्रिलोकपुर मंदिर में सोने से जडि़त भवन अर्पित किया

punjabkesari.in Monday, Jan 30, 2023 - 09:50 PM (IST)

नाहन (साथी): उत्तर भारत के दिव्य शक्तिपीठ महामाया बाला सुंदरी त्रिलोकपुर मंदिर में दिल्ली के एक श्रद्धालु ने सोने से जडि़त भवन अर्पित किया है। जानकारी के अनुसार करीब 5 किलो चांदी पर सोने की परत चढ़ाई गई है। मंदिर में भेंट किए गए भवन को लेकर दान देने वाले श्रद्धालु ने मंदिर न्यास को चांदी व सोने के इस्तेमाल की जानकारी दी है।

श्रद्धालु की भावना की कद्र करते हुए मंदिर न्यास ने अर्पित किए भवन को माता की पिंडी के मूल स्थान पर ही स्थापित किया है। जानकारी के अनुसार महामाया के भवन में करीब 19 तोले सोने व करीब 5 किलो चांदी का इस्तेमाल हुआ है। मंदिर में माता की पिंडी चांदी के भव्य भवन में विराजमान है। यह पहली बार ही है कि जब महामाया के दरबार में सोने से जडि़त भवन भेंट हुआ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News