तेज रफ्तार बाइक बस से टकराई, युवक की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2023 - 08:41 PM (IST)
नग्गर (आचार्य): थाना पतलीकूहल के अंतर्गत मंगलवार सुबह कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर 15 मील में बाइक और बस की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक (नं. एच.पी. 34 ई 2433) कुल्लू से मनाली की ओर और प्राइवेट बस (नं. एच.पी. 66 ए 7756) मनाली से मणिकर्ण जा रही थी। बाइक की रफ्तार अधिक होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई, जिसमें घायल हुए युवक को मनाली अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को कुल्लू अस्पताल रैफर कर दिया।
स्थानीय निवासियों द्वारा बताया गया कि बाइक और बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार बाइक समेत काफी दूर जा गिरा, जिससे बाइक सवार को अधिक चोट आई। थाना प्रभारी पतलीकूहल राजीव लखनपाल ने कहा कि युवक को कुल्लू अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान वीर सिंह (23) पुत्र शेर सिंह गांव नथान डाकखाना भेखली जिला कुल्लू के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।