नगर निगम धर्मशाला वितरित करेगा 50 हजार दीये

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 11:52 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज) : जिला मुख्यालय धर्मशाला को 25 जनवरी को पूर्ण राज्यत्व दिवस पर दीयों की रोशनी में जगमगाने के लिए नगर निगम 50 हजार दीये वितरित करेगा। इसके लिए निगम द्वारा रविवार को भी दीये वितरित किए तथा सोमवार को भी क्षेत्र में लोगों को दीये वितरित करेगा। निगम द्वारा इस दिवस को खास बनाने की तैयारी कर रहा है। 25 जनवरी की रात को आठ बजे से लाइटस बंद करके साढ़े आठ बजे तक दीये जलाने का आह्वान किया है। नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि 25 जनवरी को जहां सरकार की ओर से पूर्ण राज्यत्व दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं निगम भी इस दिवस को विशेष रूप से मनाने के लिए कार्य कर रहा है। इसके चलते निगम द्वारा शहरवासियों को 50 हजार दीये वितरित किए जाएंगे। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि उन्हें जो दीये दिए जा रहे हैं, उन्हें वे 25 जनवरी की रात जलाएं। इस दौरान रात 8 बजे से 8.30 बजे तक लाइटस बंद करके दीये जलाए जाएं। उन्होंने कहा कि दीये जलाने से जहां बिजली की बचत होगी, वहीं युवा पीढ़ी को इस विशेष दिवस के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर काटा केट

नगर निगम धर्मशाला के रामनगर वार्ड में मेयर देवेंद्र जग्गी द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मेयर ने बच्चियों के साथ केक काटने के बाद उन्हें उपहार भी दिए। जग्गी ने कहा कि बालिका दिवस बेटियों संग मनाया तथा बेटियों को स्कूल में प्रयोग होने वाली वस्तुएं उपहार दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News