नादौन के युवक की कोरोना से मौत

punjabkesari.in Thursday, Jan 27, 2022 - 06:31 PM (IST)

नादौन : नादौन शहर के वार्ड 1 निवासी एक युवक की कोरोना के कारण मौत हो गई। जिसका कोविड-नियमों के तहत वीरवार सायं नादौन में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार की प्रक्रिया समाजसेवी परविंदर कटोच, अरुण भारद्वाज, मनोज शर्मा व उनकी टीम ने पूर्ण करवाई। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार युवक कुछ समय से बीमार चल रहा था, परंतु वीरवार सुबह उसकी तबीयत अधिक खराब हो गई। जिसके चलते परिजन उसे नादौन अस्पताल ले गए। जहां कोविड टेस्ट के दौरान उसे संक्रमित पाया गया। इसके बाद अस्पताल में उपचार के दौरान ही युवक की मौत हो गई। इस संबंध में एसडीएम विजय धीमान ने बताया कि कोविड की पुष्टि होने के बाद तय नियमानुसार ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News

Recommended News