कांगड़ा व हमीरपुर एन.एच. में गड्ढेे ही गड्ढे

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 07:03 PM (IST)

नादौन (जैन): प्रदेश के एन.एच. अब खतरे से कम नहीं लग रहे। नादौन से हमीरपुर एन.एच.-88 पर जगह-जगह पड़े गड्ढे दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे हैं। सड़क में जगह-जगह टारिंग पूरी तरह उखड़ चुकी है। वहीं पठानकोट-मंडी एन.एच. में परौर पुल के उपर पड़े गड्डों खो नहीं भरा जा रहा। वर्षा में यहां पता ही नहीं चलता कि गड्डे कहां हैं। नजीता यह है कि वाहन टूट रहे हैं। कई बार तो दुर्घटनाएं भी होते-होते बचीं। लोगों ने विभाग से मांग की है कि राजमार्ग में पड़े गड्ढों को जल्द भरा जाए जिससे वाहन चालकों को परेशानियों से न जूझना पड़े।

वहीं दूसरी ओर कांगड़ा में एनएच में परौर पुल पर गड्ढे ही गड्ढे पड़े हैं जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News