आदर्श आचार संहिता से ठीक पहले NABARD ने हिमाचल को मंजूर किए 113 प्रोजैक्ट
punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 11:27 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए आदर्श आचार संहिता लगने से ठीक पहले नाबार्ड ने राज्य के लिए सड़कों सहित सीवरेज, पेयजल, छोटे सिंचाई व फ्लड-प्रोटैक्शन से संबंधित 609.54 करोड़ रुपए के 113 प्रोजैक्ट मंजूर किए हैं। इसमें 66 करोड़ रुपए का शेयर प्रदेश सरकार का है, जो उसे वहन करना होगा। इन 113 प्रोजैक्टों में से ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल योजनाओं के 26 प्रोजैक्ट, 30 छोटे सिंचाई व फ्लड प्रोटैक्शन प्रोजैक्ट तथा सड़कों व पुलों के 44 प्रोजैक्ट शामिल हैं। इसके अलावा 13 सीवरेज से संबंधित प्रोजैक्ट स्वीकृत किए हैं, जिसमें से 5 प्रोजैक्ट अकेले जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर के लिए हैं।
सीवरेज का 62 चुनाव क्षेत्रों को एक भी प्रोजैक्ट नहीं मिला है। सीवरेज प्रोजैक्ट किन्नौर के पूह के नामिगा गांव में, मंडी धर्मपुर के कोट गांव, चंबा भरमौर के नेरी, भरमौर की छतराड़ी पंचायत, रामपुर के तकलेच, चंबा उदयपुर की उदयपुर पंचायत, चम्बा पांगी के कल्पा, धर्मपुर के सियोथ, धर्मपुर के चौकी, धर्मपुर के ही धर्मपुर बनवार व आसपास के क्षेत्रों में और नूरपुर के जसूर के लिए हैं। इन सभी प्रोजैक्टों पर सरकार की मंजूरी के बाद काम शुरू होगा, लेकिन काम चुनाव आचार संहिता की वजह से अढ़ाई माह तक लटक सकते हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here