आनी के पोखूधार में व्यक्ति की ह.त्या, पत्थर से पीट-पीटकर ले ली जा.न
punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 05:15 PM (IST)

कुल्लू (शम्भू प्रकाश): आनी के पोखूधार में एक व्यक्ति ने दूसरे की पत्थर से मारकर हत्या कर डाली। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार जनक राज निवासी पोखूधार की शिकायत पर यह मामला दर्ज हुआ है। उसने पुलिस को बताया कि विक्की उर्फ विकास शर्मा पुत्र राज कुमार निवासी चकमोह तहसील बड़सर जिला हमीरपुर ने आग जलाने के लिए बनाए गए चूल्हे का पत्थर उठाया और दूसरे व्यक्ति पर हमला कर डाला।
पत्थर से उसने उस व्यक्ति पर कई वार किए, जिससे वह लहुलूहान हो गया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रसनजीत पुत्र अनिल शाह निवासी भैलगढ़ तहसील बलिया जिला कटियार बिहार प्रांत के रूप में हुई है। इन दोनों में पहले किसी बात को लेकर बहस हुई और बाद में आरोपी ने इस पर पत्थर से हमला कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी है। उनके पोखूधार पहुंचने के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। एसपी साक्षी वर्मा ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वारदात को लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here