Crime: लड़ाई-झगड़े में सहकर्मी को उतारा मौ.त के घाट, शव को जलाने का किया प्रयास
punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 10:21 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): नेपाली मूल के श्रमिक ने अपने सहकर्मी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को जलाने का भी प्रयास किया गया। यह वारदात शिमला जिला के ठियोग उपमंडल शलोआ के पास कांवती में सामने आई है। सेब के बगीचे में काम करने वाले नेपाली मूल के एक श्रमिक को सहकर्मी ने ही मौत के घाट उतार दिया और स्वयं मौके से फरार हो गया।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में विकास शर्मा पुत्र स्वर्गीय मोहन लाल निवासी गांव शलोआ डाकघर छैला तहसील ठियोग ने बताया कि उसके बगीचे कांवती में 3 नेपाली प्रेम, हेमराज व राजन रहते हैं। इनके बीच आपस में लड़ाई-झगड़ा हो गया, जिसमें प्रेम की मौत हो गई और हेमराज मौके से फरार हो गया। डेरे में मृत मिले प्रेम के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि प्रेम का शव अधजली अवस्था में था। जांच में सामने आया कि हत्यारे ने मौत के घाट उतारने के बाद साक्ष्य मिटाने के मकसद से शव को जलाने की भी कोशिश की थी।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवा लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक को किसी हथियार से मौत के घाट उतारा गया प्रतीत होता है और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को जलाने की भी कोशिश की गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here