चम्बा : रखालू मंदिर के पास मिले महिला के शव मामले में हत्या का केस दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Sunday, Apr 23, 2023 - 10:46 PM (IST)

तीसा (सुभानदीन): तीसा पुलिस थाना के अंतर्गत रखालू मंदिर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए जांच तेज कर दी है। बता दें कि बीते शनिवार सुबह लोगों द्वारा नाले में शव दिखने पर पुलिस को सूचित किया गया। वहीं घटना स्थल पर पुलिस द्वारा प्रारम्भिक जांच के दौरान महिला के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले, जिसके बाद थाना तीसा की टीम द्वारा घटनास्थल का जायजा लिया गया।
इसके बाद पुलिस अधीक्षक चम्बा ने मौके पर जांच-पड़ताल की। गहनता से छानबीन व पूछताछ करने के बाद महिला की पहचान नहीं हो पाई। घटना स्थल पर गहनता से छानबीन व साक्ष्य जुटाने के लिए नूरपुर से फोरैंसिक टीम को बुलाया गया। शनिवार देर रात फोरैंसिक टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद टीम द्वारा रविवार को जांच-पड़ताल करने पर हत्या की पुष्टि हो पाई है। पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर तीसा लाया गया। रविवार सुबह महिला के शव को चम्बा मेडिकल काॅलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
महिला के शव को पहचान के लिए शवगृह में रखा गया है। वहीं महिला की हत्या से जुड़े सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर थाना तीसा में कब्जे में रखा गया है। घटना स्थल से पुलिस ने एक कंबल, बैडशीट, बोरियां, रस्सी व अन्य छोटी-छोटी चीजें बरामद की हैं। पुलिस महिला की पहचान करने के लिए सभी पुलिस थानों व चौकियों में संपर्क कर रही है ताकि महिला के बारे में अगर जानकारी मिलती है तो आगामी कार्रवाई की जा सके।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पटना विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘व्हीलर सीनेट हाउस' का नाम बदला, अब ये होगा नया नाम

Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

देवरिया में 6 लोगों की हत्या पर सपा ने उठाए सवाल, कहा- सरकार की विफलता से हुई हत्या

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल